श्री गंगानगरPublished: Apr 10, 2024 01:30:50 am
समस्याओं से निजात दिलाकर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाए। इलाके की जनता को इस बार ऐसा ही प्रत्याशी को चुनना चाहिए। नागरिकों ने यह बात मंगलवार को राजस्थान पत्रिका मतदाता जागरुकता अभियान के तहत हुई चुनावी चौपाल में कही।
समस्याओं से जो निजात दिलाए, विकास की गंगा बहाए
-राजस्थान पत्रिका की श्रीकरणपुर में चुनावी चौपाल
-समस्याओं पर मंथन, अनिवार्य मतदान का आह्वान
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). समस्याओं से निजात दिलाकर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाए। इलाके की जनता को इस बार ऐसा ही प्रत्याशी को चुनना चाहिए। नागरिकों ने यह बात मंगलवार को राजस्थान पत्रिका मतदाता जागरुकता अभियान के तहत हुई चुनावी चौपाल में कही।
वक्ताओं ने क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, सिंचाई पानी, नशा, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार आदि मु़द्दों पर चर्चा करते विकास के लिए स्वच्छ छवि का प्रत्याशी चुनने का आह्वान किया। राजस्थान पेंशनर भवन में हुए आयोजन में वक्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर मंथन करने के साथ कहा कि क्षेत्र में आमजन से जुड़े कई मुद्दे बरसों से हल नहीं हो रहे। इस बार ऐसा जनप्रतिनिधि निर्वाचित होना चाहिए जो क्षेत्र के विकास के साथ इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए जनता की आवाज सरकार तक पहुंचा सके।
—————————-
सरकारी कॉलेज का सपना हो पूरा
बार संघ के सचिव रोशन राठौड़ ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए इलाके का युवा भटकने को मजबूर है। ज्ञान ज्योति कॉलेज के सरकारीकरण की प्रक्रिया पिछले दस साल से अधरझूल है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद तीन बार इसके सरकारीकरण की घोषणा की लेकिन सिरे नहीं चढ़ी। इससे विद्यार्थियों व अभिभावकों में काफी रोष व्याप्त है।
——————————–
महिला व अन्य रोग विशेषज्ञों की हो नियुक्ति
बार संघ अध्यक्ष सतीश अरोड़ा व अधिवक्ता विनय गर्ग ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में महिला रोग विशेषज्ञ नहीं होने से महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों के नहीं होने से आपातकालीन चिकित्सा नहीं मिलती और उपचार के नाम पर प्राथमिक चिकित्सा देकर रोगियों को रेफर कर इतिश्री कर ली जाती है। चौपाल में भावी पीढ़ी को बचाने के लिए नशे के कारोबार पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है।
समस्याओं से जो निजात दिलाए, विकास की गंगा बहाए | The one who provides relief from problems and flows the Ganges of deve – New Update
Credit : Rajasthan Patrika